मंदसौर: टीवी व सोशल मीडिया पर आ रहे अश्लील विज्ञापन व दृश्यों पर रोक लगाने की मांग

मंदसौर, 23 मार्च (हि.स.)। टीवी एवं सोशल मीडिया पर आ रहे अश्लील विज्ञापन व दृश्यों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला मंदसौर ने एक ज्ञापन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम तहसीलदार मसारे को सौंपा है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने ज्ञापन में बताया कि आजकल देखने में आ रहा हे की टेलीविजन व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अश्लील विज्ञापन भारी मात्रा में आ रहे हैं, जिससे समाज में अश्लीलता बढ़ती जा रही है, जिसके कारण समाज में अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा कई बार देखने में भी आता हे की जब हमारे बच्चे मोबाइल चलाते हैं, तो उसमें अचानक अश्लील वीडियो दिखाई देने लग जाते हैं। जब हम परिवार या बच्चों के साथ बैठकर टीवी भी देखते हैं, तो कई अश्लील विज्ञापन आने से हम कुछ समय के लिए असहज हो जाते हैं, उस समय की जो स्थिति निर्मित होती है वह बड़ी गंभीर होती है। साथ ही फेसबुक पर भी शार्ट वीडियो जो की अश्लीलता से भरे होते है वह भी बड़ी मात्रा में आ रहे हैं।भारत जैसे देश में इस प्रकार की अश्लीलता भरे विज्ञापन का प्रसारण होना बहुत गलत है। हम देश को व बच्चो को किस और ले जा रहे है। ग्राहक पंचायत ने भारत सरकार से मांग की है कि जल्द टेलीविजन व सोसल मीडिया पर इस तरह के विज्ञापन पर रोक लगाई जाये अन्यथा ग्राहक पंचायत इसको लेकर चरण बद्ध आंदोलन करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

   

सम्बंधित खबर