टीमकगढ़: नदी में नहाने गए दो मासूम सगे भाइयों की डूबने से मौत

टीकमगढ़, 24 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के दौरान मृतकों के परिजन खेत में रखवाली कर रहे थे। होली के एक दिन पहले हुए हादसे से गांव में मातम पसर गया है, वहीं परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी अनुसार पूरा मामला जतारा थाना क्षेत्र का है। यहां गांव लार खुर्द में नदी में दो सगे भाई नहाने के लिए गए हुए थे। नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चले गए। जिसके बाद डूबने से दोनों की मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता नदी के पास खेतों की रखवाली कर रहे थे। मृतक बच्चों के पिता विशननाथ सपेरा ने बताया कि वह लार गांव के रहने वाले हैं। गुड़ा गांव में जमीन रखवाली के लिए गए थे, जहां परिवार के सभी सदस्य फसल की रखवाली कर रहे थे। इस दौरान छोटा बेटा देवेंद्र (5) उर नदी में नहाने के लिए चला गया, वह डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए बड़ा बेटा रोहन (7) भी नदी में कूद गया। दोनों भाइयों को डूबता हुआ देखकर तीसरा भाई दौड़कर परिजनों के पास पहुंचा और उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और नजदीकी सरकारी अस्पताल जतारा ले जाया गये। जहां पर डॉक्टरों ने जांच उपरांत दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। इधर हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर