गेहू उपार्जन केंद्रों पर किसानों का भुगतान तुरंत हो: कलेक्टर

मंदसौर, 12 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव एवं जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने शुक्रवार को बड़ी गुड़भेली में उपार्जन केंद्र का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को स्लॉट बुकिंग समय पर हो। उपार्जन केंद्र पर किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए, अगर किसी किसान को कोई समस्या हो तो तुरंत उसका समाधान करें। इसके साथ ही खरीदी के पश्चात भुगतान का कार्य भी तुरंत करें। जिससे किसानों को भुगतान को लेकर कोई समस्या ना हो। पिपलिया मंडी क्षेत्र में एक अतिरिक्त उपार्जन केंद्र बनाया जाए, जिससे किसानों को सुविधा उपलब्ध होगी।

मल्हारगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया

कलेक्टर ने मल्हारगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मल्हारगढ़ एसडीएम एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं होनी चाहिए। ऐसे आंगनबाड़ी भवन जो मतदान केंद्र हैं, लेकिन वहां पर विद्युत कनेक्शन नहीं है। वहां पर तुरंत विद्युत कनेक्शन करवाए। इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर छाव, पानी एवं पंखे की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। ऐसे मतदान केंद्र जहां पर मतदान प्रतिशत कम है, वहां पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित करें। ऐसे मतदान केंद्रों के मतदाताओं को लगातार जागरूक करें। इसके साथ ही बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर नहीं आ सकते हैं। उनको होम वोटिंग की सुविधा भी प्रदान की गई है। यह जानकारी भी मतदाता को प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान मल्हारगढ़ एसडीएम राहुल चैहान, सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

   

सम्बंधित खबर