गर्मी से निपटने के उपाय तलाशने के लिए मुख्य सचिव ने की जिलाधिकारियों के साथ बैठक

कोलकाता, 16 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में तापमान बढ़ रहा है। बंगाल में बढ़ रही गर्मी को देखते हुए मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका ने दक्षिण बंगाल के सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान और बढ़ने की आशंका है। लू का प्रकोप भी जारी रहेगा। पूरे सप्ताह अत्यधिक गर्म और असहज मौसम रहने की संभावना है। उत्तर बंगाल के पहाड़ी इलाकों के पांच जिलों में बारिश जारी रहेगी।

सूत्रों के मुताबिक, राज्य प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि विभिन्न जिलों में अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज की पर्याप्त सुविधाएं हों। साथ ही निर्बाध बिजली एवं पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने की भी बात कही गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर