कोलकाता में फिर ढ़हा पुराना मकान, कोई हताहत नहीं

कोलकाता, 02 अप्रैल (हि.स.)। महानगर कोलकाता में एक बार फिर गार्डनरिच हादसे की पुनरावृत्ति हुई है। मंगलवार सुबह उत्तर कोलकाता अंतर्गत बउबाजार के रामकनाई अधिकारी लेन स्थित एक पुराने घर की दीवार समेत घर का एक हिस्सा अचानक ढह गया।

उल्लेखनीय है कि 15 दिन पहले 17 मार्च की रात दक्षिण कोलकाता के गार्डनरिच इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत ढह गई थी। उस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह कुछ दिन पहले दमदम के पास एक घर का छज्जा टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। वहीं, इस बार बउबाजार में भी मकान ढह गया।

मंगलवार सुबह घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस इलाके में पहुंच गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मकान ढहने से कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन कुछ नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, ढहा मकान काफी पुराना है। हालांकि निवासियों का दावा है कि घर पुराना है, लेकिन इसकी नियमित देखभाल की जाती है। घटना इसलिए हुई क्योंकि नियमों का पालन किए बगैर मकान के बगल में तोड़फोड़ का काम चल रहा था।

घर के एक निवासी ने बताया कि घटना के वक्त वह खाना बना रही थी। उनके शब्दों में, ''अचानक पूरा घर कांप उठा। मैंने देखा कि गैस की आग बुझ गयी थी। इसके बाद बहुत शोर हुआ।'' महिला ने बताया कि उसने घटना से कुछ देर पहले ही मिस्त्री को घर की दीवार के बारे में आगाह किया था।

निवासियों ने यहां तक कहा कि उन्होंने बार-बार स्थानीय पार्षद को मामले की सूचना दी थी फिर भी घर को तोड़ने में कोई सावधानी नहीं बरती गई। हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर