धार: मातम में बदली खुशियां, शादी में आए दो नाबालिगाें की नर्मदा नदी में डूबने से मौत

धार, 20 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के धानमोद थाना क्षेत्र में एक घर की शादी खुशियां उस समय मातम में बदल गई। जब परिवार के साथ शादी में शामिल होने आए दो नाबालिगों की नर्मदा नदी में नहाते समय डूब गए। सूचना के बाद परिजनों से गोताखोरों की मदद से दोनाें को बाहर निकाला और धामनोद शासकीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार घटना धामनोद में खलघाट के पास ग्राम शाला की है। यहां शादी समारोह में शामिल होने आए गौरव पुत्र सुनील (14 वर्ष) निवासी जलुद थाना मंडलेश्वर जिला खरगोन और आशीष पुत्र जितेंद्र (13 वर्ष) निवासी माचलपुर शनिवार को खलघाट नर्मदा स्नान करने गए थे। घाट पर नहाने के दौरान पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे, जहां कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही घाट पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने दोनों बालको को धामनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

   

सम्बंधित खबर