दतिया: हनुमान महोत्सव मंगलवार को, सुबह 5 बजे से मंदिरों में रहेगी भीड़

दतिया, 22 अप्रैल (हि.स.)। हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व मंगलवार, 23 अप्रैल को अंचल में धूमधाम से मनाया जाएगा। एक दिन पूर्व से ही नगर राममय लगने लगा। जगह-जगह रामचरितमानस के पाठ शुरू हो गए हैं। परशुराम मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भागवतकथा का आयोजन महंत मुन्नालाल बिदुआ के मार्गदर्शन में कथा चल रही है। मंदिरों में सुबह पांच बजे शंख झालरों की ध्वनि की आवाजें गूंजने लगेंगी।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर प्रातः 5 बजे से भक्तों का मंदिरों पर आना शुरू होगा। ठीक 6 बजे धमाकों व बैण्ड बाजों के साथ अंजनी पुत्र हनुमान का जन्म होगा। जिन मन्दिरों पर जन्मोत्सव मनाया जाऐगा उनमें प्रमुख हैं परशुराम मंदिर, रामलला असनई, उडनू की टोरिया, गंजी के हनुमान, एकपट सरकार, धामी की बगिया के, नीम वाले, मार्केटिंग सोसायटी उत्तरमुखी हनुमान जी पोददार की बगिया, राजेन्द्र गुप्ता मुनीम साहब ज्योति मंदिर के पास में स्थित हनुमान मंदिर, मंशापूर्व हनुमान जी, वन के हनुमान जी, संकटमोचन मंदिर, पोला पहाड, सागर ताल पर स्थित मिश्र की बगिया का हनुमान मंदिर, गुफा वाले हनुमान जी, गढ़ के ताल वाले हनुमान जी सहित अनेक मंदिर पर जन्मोत्सव मनाया जाऐगा। पुजारी बिरजू बिदुआ ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की कृपा पाने का यह बहुत ही उचित अवसर है यदि आप चाहते है कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो हनुमंत जी के शरण में जाये। वह हर संकट को हरण कर लेते है हनुमान जन्मोत्सव पर महालक्ष्मी योग के साथ ही इस दिन सुख और समृद्धि के कारण शुभ योग बन रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/मुकेश

   

सम्बंधित खबर