कल्याण ने कंचन को जीप से उतारा, कबीर ने ली चुटकी

कल्याण ने कंचन को जीप से उतारा, कबीर ने ली चुटकी

हुगली, 25 अप्रैल (हि.स.)। श्रीरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद कल्याण बनर्जी ने गुरुवार सुबह अपने प्रचार के दौरान कोन्नगर नवाग्राम इलाके में उत्तरपाड़ा के विधायक कंचन मल्लिक को अपनी जीप से उतार दिया। शुरू में तृणमूल विधायक कंचन मल्लिक इस घटना पर बयान देने से बचते रहे। लेकिन गुरुवार अपराह्न मिडिया को तृणमूल विधायक ने कहा, ''मैं जीप पर चढ़ा तो उन्होंने कहा कि गांव में प्रचार के लिए मना कर दिया। जब ग्रामीण आपको देखते हैं तो वे रिएक्ट करते हैं। मुझे वोट करने दो। उन्होंने मुझसे यह कहा और मैं गाड़ी से उतर गया।''

तृणमूल विधायक ने आगे कहा, ''मुझे नहीं पता कि उनकी चुनावी रणनीति क्या है। मैं पार्टी प्रचार के लिए गया था। मैं अपने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार के लिए प्रचार करने गया था। उन्होंने मुझे गाड़ी से उतरने को कहा मैं उतर गया।''

उत्तरपाड़ा विधायक ने कहा, ''वह (कल्याण बनर्जी) कहते हैं कि महिलाएं रिएक्ट कर रही हैं। लेकिन जब मैं प्रचार में गया था तो मुझे ऐसा नहीं लगा। कहीं भी महिलाओं ने विरोध नहीं किया।''

मामले पर चुटकी लेते हुए श्रीरामपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कबीर शंकर बोस ने कहा, ''आज मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि विधायक कंचन मल्लिक को कल्याण बनर्जी ने अपनी प्रचार गाड़ी से उतार दिया। हमलोग बार बार यह देख रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से साथ वे कैसा व्यवहार करते हैं। तृणमूल कांग्रेस में गृहयुद्ध और गुटीय संघर्ष शुरू हो गया है। कल्याण बनर्जी के पोस्टर तृणमूल कांग्रेस के लोग ही फाड़ दे रहे हैं। हाल ही में उत्तरपाड़ा की एक महिला तृणमूल नेता ने ऐसा दावा किया था। ऐसा को भी तृणमूल कार्यकर्ता नहीं होगा जो कल्याण बनर्जी के दुर्व्यवहार का शिकार नहीं हुआ होगा। लोगों से मैं आह्वान करूंगा कि जिस पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते हैं, वे जनता, जनता की भावनाओं और उनके मत को क्या सम्मान देंगे। इसलिए लोग जनता के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी पर ही विश्वास करें और उनके पक्ष में मतदान करें।'' हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर