संदेशखाली मामले में दिलीप घोष ने ममता सरकार पर बोला हमला

कोलकाता, 27 अप्रैल, (हि.स.)। संदेशखाली में शेख शाहजहां के करीबी के घर से भारी मात्रा में हथियार बारामदगी के लिए एनएसजी कमांडो की तैनाती को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बंगाल को पूरी तरह से ममता ने बर्बाद कर दिया है। अब ऐसा भी समय आने वाला है जब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घरों की तलाशी के लिए सेना उतारनी पड़ सकती है। बर्दवान दुर्गापुर से भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने शनिवार सुबह कहा, कल्पना कीजिए कि यहां मतदान के लिए सीआरपीएफ को लाना पड़ा। आज हथियार बरामद करने के लिए कमांडो को लाना पड़ा। पुलिस किसी काम की नहीं बची।

इसके बाद उन्होंने बशीरहाट जिला पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा, ''''सीपीएम के दौर में शाहजहां पिस्तौल लेकर घूमता था। अब वह एके-47 और विदेशी हथियार लेकर घूमता है। उसका घर ही पुलिस स्टेशन है।'''' उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल को आतंकवादियों के लिए प्रजनन स्थल बना दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर