अलीपुरद्वार : चरतोर्शा और संजय डायवर्सन टूटा, फालाकाटा-अलीपुरद्वार संपर्क फिर बंद

अलीपुरद्वार, 06 जुलाई (हि.स.)। भारी बारिश के कारण अलीपुरद्वार के फालाकाटा का चरतोर्शा और पलाशबाड़ी का संजय डायवर्सन फिर टूट गया है। जिससे शनिवार सुबह से फालाकाटा-अलीपुरद्वार मार्ग पर यातायात फिर से बंद हो गया है। इधर, कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में कालीपुर, बंशीधरपुर, मेजबिल, शीशागर इलाके के कॉलेज छात्रों को सोनापुर, पुंडीबारी, घोक्साडांगा होते हुए फालाकाटा कॉलेज जाना पड़ा। इन इलाकों के स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं जा सके। जिससे आम लोगों में आक्रोश में है।

उल्लेखनीय है कि 16 जून को चरतोर्शा का डायवर्जन पहली बार टूटा था। फिर डायवर्सन के टूटे हिस्से का काम अब तक शुरू नहीं हो सका है। हालांकि बगल में रेत-बजरी डालकर अस्थाई सड़क बनाई गई थी। उस सड़क से बाइक, साइकिल और छोटे पहिये वाले वाहन आवागमन हो रहा था, लेकिन आज सुबह वह अस्थायी सड़क भी ध्वस्त हो गयी। बाकी डायवर्सन का कुछ हिस्सा भी डूब गया है। यही स्थिति संजय डायवर्सन की भी है। यह पिछले शनिवार को टूट गया था। फिर कुछ मरम्मत की गई थी, लेकिन आज फिर डायवर्सन के ऊपर से पानी बह रहा है। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। जलस्तर कम होते ही दोनों डायवर्सन की शीघ्र मरम्मत की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर