गर्मी की वजह से तीन छात्रा हुई बेहोश

बाक्सा (असम), 15 मई (हि.स.)। बाक्सा जिले के सालबारी इलाके में स्थित उत्तर गोवर्धन हाई स्कूल की तीन छात्राएं गर्मी की वजह से बुधवार को बेहोश हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर गोवर्धन हाई स्कूल की तीन छात्राएं बेहोश हो गई जिन्हें इलाज के लिए स्कूल की ओर से अस्पताल ले जाया गया।

ज्ञात हो कि मंगलवार को भी इसी हाई स्कूल की 6 छात्राएं गर्मी की वजह से बेहोश हो गई थीं। लगातार दो दिनों में नौ छात्राओं का बेहोश होने की घटना को लेकर एबीएमएसयू ने नाराजगी व्यक्ति करते हुए कहा कि छात्रों के अनुपात में स्कूल में डेक्स-बेंच का अभाव है, जिसकी वजह से क्लासरूम में बच्चों को गर्मी काफी लग रहा है। गर्मी की वजह से पिछले दो दिनों में नौ बच्चे बेहोश हो गए है। स्कूल प्रबंधन को इस और ध्यान देना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर