जमीन की धोखाधड़ी में महंत गिरफ्तार

हरिद्वार, 18 मई (हि.स.)। मंदिर की जमीन को अपना बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपित महंत को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की ओर से आरोपित महंत के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस के अनुसार मदन लाल पुत्र स्व. कन्हैया लाल निवासी काली माता मंदिर बहादराबाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रमेश नाथ चेला एवं पुत्र महंत शिवनाथ निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर ने ऊंचा पुल के पास लाल मंदिर की जमीन को अपना बताकर सौदा तय किया। इसके एवज में 32 लाख रुपये आरोपित को दिए गए, लेकिन जब पता चला कि जमीन आरोपित के स्वामित्व की नहीं है। तब उन्होंने आरोपित से अपनी दी हुई रकम वापस मांगी। आरोप है कि आरोपित टालमटोल करता रहा, परेशान होकर पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को पीठ बाजार, ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर