सुबह सुबह बाधित हुई मेट्रो सेवा

कोलकाता, 23 मई (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली मेट्रो रेल में गुरुवार सुबह-सुबह सेवाएं बाधित हुई हैं। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से मेट्रो की पटरी पर लाइन क्लियर नहीं मिल रहा था जिसके कारण एक-एक स्टेशन पर कम से कम 10-10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इससे नाराज यात्रियों ने विरोध जताया और मेट्रो छोड़कर बाहर निकल आए। पता चला है कि कवि सुभाष से लेकर दक्षिणेश्वर के बीच सुबह 7:36 बजे से समस्या शुरू हुई और लगातार जारी रही। हालांकि दो घंटे के बाद इसे दुरुस्त कर लिया गया।

मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्र ने बताया है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई स्टेशनों पर देरी तक मेट्रो को रोकना पड़ा था लेकिन बाद में इसे सामान्य कर लिया गया। यात्रियों ने कहा है कि कोलकाता मेट्रो में इस तरह की तकनीकी समस्याएं आम बात हो गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर