सड़क पर निर्माणाधीन दुकान गिरने से पांच घायल

कैनिंग, 29 मई (हि.स.)। सड़क पर निर्माणाधीन दुकान गिरने से पांच लोग घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह कैनिंग-बारुईपुर रोड की है।

सूत्रों के अनुसार, कैनिंग-बारुईपुर रोड पर एक निर्माणाधीन दुकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे की चपेट में आने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक इलाज के बाद दो लोगों को छुट्टी दे दी गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है। घटना की खबर पाकर कैनिंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

एक घायल व्यक्ति ने बताया - मैं हर दिन इस सड़क से होकर काम करने जाता हूं। अचानक मेरी आंखों के सामने दुकान ढह गई। इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता कई लोग मलबे के नीचे दब कर घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कैनिंग-बारुईपुर रोड के किनारे एक दुकान का निर्माण कराया जा रहा था। इसके अलावा इलाके में सड़क का विस्तारीकरण और जल निकासी के काम के चलते निर्माणाधीन दुकानों में तोड़फोड़ का काम चल रहा था। इस बीच पिछले दो दिनों की बारिश के कारण जमीन नम हो गयी थी। जिसकी वजह से बुधवार सुबह एक दो मंजिली दुकान अचानक ढह गई। व्यस्त सड़क पर चलती ऑटो और वैन पर दुकान ढह गई जिसके कारण ऑटो और वैन में सवार यात्री घायल हो गये। इसके आलावा दुकान में मौजूद दो लोग भी घायल हुए हैं। घटना को देख स्थानीय लोगों ने तत्परता के साथ मलबे में फंसे लोगों बाहर निकालकर कैनिंग सब-डिविजनल अस्पताल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर