राकांपा अजीत पवार गुट की उम्मीदवार अर्चना पाटिल पर मामला दर्ज

मुंबई, 01 जून (हि.स.)। धाराशिव जिले के आनंद नगर पुलिस स्टेशन में शनिवार को राकांपा (अजीत पवार) गुट की उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार अर्चना पाटिल के विरुद्ध अवैध तरीके से सभा आयोजित करने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक अर्चना पाटिल ने लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन भरने के लिए 19 मई को पदयात्रा निकालने की अनुमति ली थी लेकिन नामांकन के बाद जनसभा का आयोजन किया। जनसभा को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मंत्री तानाजी सावंत ने संबोधित किया था। इसलिए आज पुलिस टीम ने अर्चना पाटिल और उनके सहयोगी रेवनासिद्ध लतुरे के विरुद्ध महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/पवन

   

सम्बंधित खबर