पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस के सामने तोड़फोड़

हावड़ा, 16 जून (हि.स.)। हावड़ा स्टेशन के करीब पार्किंग क्षेत्र पर कब्जे को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इसे लेकर रविवार दोपहर पुलिस के सामने घर, कार और बाइक में तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की गई। इस घटना में कम से करीबन दस लोग घायल हुए हैं। मौके पर बॉटनिकल गार्डन थाने से पुलिस की तैनाती की गई हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार को इलाके में एक टोटो चालक को बुरी तरह पीटा गया था। कई लोगों ने इसका विरोध किया। माना जा रहा है कि इसी वजह से लिचूबागान व कैरी रोड इलाके में सैकड़ों बाहरी युवक आए और शालीमार स्टेशन रोड के पास कई घरों, दुकानों, क्लबों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की।

आरोप है कि पुलिस के सामने कार और बाइक में तोड़फोड़ की गई। यह भी आरोप है कि घर में घुसकर कई महिलाओं को पीटा गया। सूचना मिलते ही बॉटनिकल गार्डन थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके आलावा रैफ भी तैनात किया गया है। पुलिस के सामने ही ईंट-पत्थर बरसाए गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया। खबर लिखे जाने तक इलाका में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अशांति को देखते हुए इलाके में पुलिस पिकेट बिठा दी गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा

   

सम्बंधित खबर