राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने उद्घाटन से पहले पुल के ध्वस्त होने पर उठाया सवाल

अररिया फोटो:राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिवअररिया फोटो:राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिवअररिया फोटो:राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिवअररिया फोटो:राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिवअररिया फोटो:राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिवअररिया फोटो:राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव

अररिया, 19 जून(हि.स.)। राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई.आयुष अग्रवाल ने सिकटी के पड़रिया घाट पर बने पुल के उद्घाटन के पूर्व ही ध्वस्त होने पर सवाल खड़ा किया।उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि ग़नीमत है कि जनप्रतिनिधि ने अभी तक इसका फ़ीता नहीं काटा था। नहीं तो फ़ीता पहले कटता और काम बाद में होता है।

अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि सफ़ाई देना आसान है लेकिन जब पुल बन रहा होता है उस समय सभी चुप्पी साध लेते हैं। पुल का गिरना वर्तमान सरकार में लगभग साधारण सी बात हो गयी है। संवेदक को इन चीज़ों से फ़र्क़ नहीं पड़ता।बिहार में डबल इंजन की सरकार की गाथा गाने में कोई भी सत्ताधारी पीछे नहीं होते हैं और आज पुल गिर गया तो सभी एकजुट होकर सरकार की नाकामी को छुपाने में लग गए हैं।

उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि यह सरकार की विफलता है और साथ ही साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि की। विभाग में कार्य कर रहे लोगों के द्वारा जिस संवेदक ने यह पुल बनाया है उसकी जाँच होनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि संवेदक का पिछला इतिहास क्या रहा है। जनता के पैसों को इस तरीके से पानी में बहा देने की जो कवायद वर्तमान सरकार में हो रही है, उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। श्री अग्रवाल ने कहा कि नवनिर्मित पुल गिरना महज एक पुल गिरना नहीं वरन जनता मालिकों के विश्वास के साथ भी धोखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर