व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर संघ : अनिल

प्रतापगढ़ प्रतापगढ़

प्रतापगढ़, 20 जून (हि. स)। प्रतापगढ़ जिले के सांडवा दुबान में संघ शिक्षा वर्ग का समापन गुरुवार को देर शाम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनजीत सिंह और मुख्य वक्ता के रुप में अनिल शामिल हुए । वर्ग का शुभारंभ 5 जून को किया गया था ।

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 98 वर्ष की यात्रा वक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर है। संघ का स्वंयसेवक और कार्यकर्ता समाज जीवन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में न केवल भाव जागरण कर रहा है विभिन्न क्षेत्रों में समाज को नेतृत्व प्रदान कर रहा है।

अनिल ने कहा कि आज भारत के लिए गर्व का विषय है हम छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित हिन्दवी साम्राज्य दिनोत्सव का 350 वां वर्ष मना रहे हैं। विश्व के अनेक देशों में शिवाजी की गुरिल्ला युद्ध पद्धति लोगों के कौतूहल का विषय बनी है। इसका प्रमाण वियतनाम के राष्ट्रपति के संदेशवाहक के रुप में आए विदेश मंत्री ने भारत आकर सबसे पहले शिवाजी महाराज के समाधि पर जाने से मिलता है। राष्ट्रपति का संदेश देते हुए कहा कि मृत्यु के बाद हमारी समाधि पर मेरी कब्र पर लिखा जाय कि मै वीर शिवाजी का सैनिक हूं। विश्व में भारत की प्रभुता के विस्तार में भारतीय योग आयुर्वेद तथा हमारी पर्यावरणीय दृष्टि विश्व के लिए प्रेरणा का श्रोत बन रही है।

मुख्य वक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा संस्कारों के निर्माण की अभिनव पद्धति है। कार्यकर्ताओं को बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक रूप से दक्ष बनाने के लिए यह प्रशिक्षण वर्ग लगाए जाते हैं। इस प्रशिक्षण वर्ग में युद्ध, दंड, सूर्य नमस्कार आदि के माध्यम से युवाओं को विषम परिस्थितियों में सामना करने की शिक्षा दी जाती है। वहीं शाखा में नियमित आने वाले प्रत्येक स्वयंसेवक का जीवन अपने आप अनुशासित हो जाता है।

उन्होंने कहा हमारा प्रमुख उद्देश्य है कि समाज को राष्ट्रीय विचारधारा पर खड़ा करना है। वर्तमान समय में प्रखर हिंदूवादी लोगों की संख्या समाज में बहुत अधिक है। भले ही वह संघ से न जुड़े हो। ऐसे लोगों को हम सज्जन शक्ति कहते हैं। समाज का हर वह व्यक्ति जो राष्ट्र के लिए समर्पित है। राष्ट्र की विचारधारा से जुड़ा है। समाज में हिंदुत्ववादी विचारधारा का तेजी से प्रचार-प्रसार बड़ा है। भले वह संघ के कार्यकर्ता ना हो लेकिन प्रखर हिंदूवादी हमसे ज्यादा हिंदुत्व का एजेंडा चलाते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 98 वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है स्वामी विवेकानंद जी के सपनों को पूरा कर रहा है । संघ का स्वयंसेवक एवं कार्यकर्ता समाज जीवन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में न सिर्फ भाव जागरण कर रहा है बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में समाज को नेतृत्व भी प्रदान कर रहा है संघ का या स्पष्ट और शुद्ध विचार है कि समाज परिवर्तन तथा राष्ट्र निर्माण हेतु स्वप्रेरणा संयुक्त व्यक्तियों द्वारा ही परिवर्तन किया जा सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सरदार मंजीत सिंह ने कहा कि व्यक्ति का अस्तित्व राष्ट्र से ही सुरक्षित रहता है । संघ जिस प्रकार व्यक्ति निर्माण के ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को चला रहा है जिससे निश्चित रूप से समाज उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा।

संघ शिक्षा वर्ग के वर्ग कार्यवाह संजीव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और उन्होंने बताया कि काफी प्रांत के 27 जिलों से 313 शिक्षार्थी है सभी ने अपना फूल को मार्ग में जनाब स्वयं अपने खर्चे से पूरा किया । सामाजिक सभा एवं समरसता की दृष्टि से प्रतिदिन दो गांव के अलग-अलग 220 परिवारों से रोटी का सहयोग प्राप्त किया गया । स्वास्थ्य चिकित्सा आकस्मिक एंबुलेंस आज की व्यवस्था की गई । कार्यक्रम में आभार ज्ञापन सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं प्रतापगढ़ विभाग कार्यवाह हरीश ने किया। कार्यक्रम का संयोजन का मुख्य शिक्षक नितेश द्वारा किया गया । इस मौके पर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेंद्र , प्रांत प्रचारक रमेश ,प्रांत प्रचारक प्रमुख रामचंद्र , प्रांत कार्यवाह मुरली पाल जी व डॉक्टर राकेश त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दीपेन्द्र /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर