पुण्यतिथि पर याद किए गए जुगल किशोर जैथलिया

कोलकाता, 03 जून (हि.स.)। प्रख्यात समाजसेवी साहित्यकार एवं श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष जुगलकिशोर जैथलिया की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को पुस्तकालय भवन में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में जुगलजी के अवदान की चर्चा करते हुए उनके सर्वसमावेशी व्यक्तित्व का उल्लेख किया। पुस्तक एवं पुस्तकालय के प्रति उनके प्रेम तथा कार्यकर्ता निर्माण के कौशल को भी सभी ने याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जालान पुस्तकालय के पूर्व मंत्री एवं समाजसेवी सागरमल गुप्त ने की।

समारोह में सर्वश्री चम्पालाल पारीक, जय गोपाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रो. दीक्षा गुप्ता, नन्दलाल लढ़ा, दिव्या प्रसाद, अमन तिवारी तथा भागीरथ सारस्वत ने अपने विचार रखे।

आरंभ में हिमांशु सोनी ने गीत प्रस्तुत किया। कुमारसभा के अध्यक्ष महावीर बजाज ने जुगलजी के जीवनवृत्त की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कुमारसभा के उपमंत्री सत्यप्रकाश राय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन किया मंत्री बंशीधर शर्मा ने।

कार्यक्रम में डा. प्रेमशंकर त्रिपाठी, मोहन पारीक, अरुण प्रकाश मल्लावत, डा. वसुमति डागा, बुलाकी दास मीमाणी, सीताराम तिवाड़ी, रवि प्रताप सिंह, रामचन्द्र अग्रवाल, कमल कुमार गुप्ता, गोविन्द जैथलिया सहित दिवंगत जुगलजी के कई अनुरागी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/मधुप

   

सम्बंधित खबर