बलात्कार और हत्या के चार आरोपितों के घर तोड़े

ग्वालपाड़ा (असम), 30 जून (हि.स.)। दुधनई के तंगाबारी में बलात्कार और हत्या के चार आरोपितों के घर रविवार को तोड़ दिए गये। उल्लेखनीय है कि बीते 3 मई को जिले के तंगाबारी के तीन युवकों ने दो किशोरियों के साथ बलात्कार किया था। उसके बाद 5 मई को उनके साथ मारपीट की थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल हिरणमय खाखलारी की 17 मई को गुवाहाटी के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

बलात्कार मामले के मुख्य आरोपित धन अली, बहार अली, रहमान अली, शेखवर अली, सोनिया बेगम और रमजान अली को पुलिस हिरासत में लेकर जेल भेज चुकी है।

इस बीच आल बोड़ो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करके सजा देने और पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।

करीब दो महीने बाद असम सरकार के मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म और जयंतमल्ल बरुवा ने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।

मंत्रियों के दौरे के बाद, ग्वालपाड़ा जिला प्रशासन ने तंगाबारी में सभी आरोपितों के अवैध रूप से बने घरों को तोड़कर हटाने का आदेश दिया।

प्रशासन ने बताया कि मुख्य आरोपित धन अली तालुकदार समेत सभी आरोपितों के घर सरकारी ज़मीन पर बने थे। यह अभियान चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर