पश्चिम बंगाल : कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू

कोलकाता, 04 जून (हि.स.) । पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए कुल 55 केंद्रों पर मंगलवार सुबह से कोलकाता और विभिन्न जिलों में मतगणना शुरू हुई। कोलकाता उत्तर और कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्रों की गिनती शहर के कुल आठ मतगणना केंद्रों पर की जा रही है। कोलकाता नॉर्थ सेंटर के लिए वोटों की गिनती नेताजी इंडोर स्टेडियम में जबकि कोलकाता दक्षिण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतगणना केंद्र मैं गिनती चल रही है।

कूचबिहार लोकसभा क्षेत्रों की गिनती कूचबिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज, बीटी और इवनिंग कॉलेज में हो रही है। उस केंद्र की मतगणना अलीपुरद्वार के विश्वविद्यालय मैदान में हो रही है। उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के दूसरे परिसर में जलपाईगुड़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र। दार्जिलिंग में तीन स्थानों पर- सिलीगुड़ी कॉलेज, दार्जिलिंग गवर्नमेंट कॉलेज और कलिम्पोंग में स्कॉटिश यूनिवर्सिटी मिशन में गणना जारी है।

रायगंज लोकसभा क्षेत्र की गिनती इस्लामपुर कॉलेज और रायगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है। आयोग ने बालुरघाट केंद्र के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्रों की गिनती की व्यवस्था बालुरघाट कॉलेज में ही की है। मालदह उत्तर में मालदह कॉलेज और मालदह दक्षिण लोकसभा क्षेत्र में मालदह पॉलिटेक्निक में गिनती हो रही है। जंगीपुर लोकसभा सीटों की गिनती जंगीपुर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट और बहरामपुर गर्ल्स कॉलेज में हो रही है। मुर्शिदाबाद की गिनती बहरामपुर के कृष्णानाथ कॉलेज में हो रही है। इसी तरह से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मौजूद विश्वविद्यालयों कॉलेजों और प्रमुख संस्थानों में गिनती हो रही है।

आयोग ने बताया है कि राज्य के हर मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा है। पहले स्तर पर केंद्रीय बलों के जवान सुरक्षा के प्रभारी हैं। दूसरे स्तर में केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस के सशस्त्र बल शामिल हैं। अंतिम स्तर पर स्थानीय थाने के पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर