कुमाऊं विवि ने प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि बढ़ाई

नैनीताल, 06 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्व विद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 की विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि को आगामी 14 जून तक विस्तारित किया है।

विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी उत्तराखंड शासन के समर्थ पोर्टल के माध्यम से 50 रुपये ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा करके पंजीकरण कर सकते हैं। पहले यह तिथि 31 मई को बीत गयी थी।

कुमाऊं विवि ने पोर्टल पुनः खोला

परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने बताया कि कुमाऊं विवि से संबद्ध परिसरों, महाविद्यालयों व संस्थानों के विद्यार्थियों की पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरे जाने के लिये पोर्टल पुनः 6 से 9 जून तक खोला जा रहा है। उन्होंने परीक्षार्थियों से इस अवधि में परीक्षा के आवेदन पत्र भर लेने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर