बार एसोसिएशन ने हाई कोर्ट शिफ्टिंग प्रकरण में की चर्चा

नैनीताल, 06 जून (हि.स.)। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की गुरुवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में हाई कोर्ट शिफ्टिंग प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के सम्बन्ध में चर्चा की गई।

इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये अन्तरिम आदेश पर अगली तिथि के लिए आगे की रणनीति तैयार करने के लिए बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सुझाव दिये। बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस मामले की पैरवी के लिए सभी सदस्य एकजुट होकर आर्थिक रूप से भी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को सहयोग करेंगे। बैठक में मामले कि सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी कर रहे पीवी सुरेश (वरिष्ठ अधिवक्ता), विपिन नय्यर (अध्यक्ष) सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकार्ड, विनोद कन्ना, कार्तिकेय जयशंकर एवं हाई कोर्ट बार एसोसिएश्यन के सदस्य कार्तिकेय हरि गुप्ता, बीडी पाण्डे, चन्द्र शेखर जोशी, योगेश पचौलिया, आयुश नेगी, रफत अली, ईरम जेबा एवं हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सभी सदस्यों तथा प्रदेश के अन्य बार एसोसिएशनों का भी आभार व्यक्त किया गया। बैठक में डॉ. महेन्द्र सिंह पाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), एमसी काण्डपाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), विकास गुगलानी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), भुवनेश जोशी, सैय्यद नदीम खुर्शीद, विनोद कुमार जैमिनी, केएस बोरा, दीप चन्द्र जोशी, सीके शर्मा, अजय सिंह बिष्ट सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/लता नेगी/प्रभात

   

सम्बंधित खबर