ट्रैक मेंटेनर भारतीय रेल की रीढ़- चेलानी

अजमेर, 8 जून(हि.स)। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल सचिव मोहन चेलानी ने कहा कि देश में भारतीय रेलवे के ट्रैक की 1.26 लाख किलोमीटर लंबाई है और देश की धमनियों की तरह बिछे इस ट्रैक का रख रखाव सर्दी गर्मी बरसात सहित सभी विपरीत परिस्थितियों में ट्रैकमेन करते हैं। उनकी मेहनत एवं कर्तव्य परायणता से ही प्रतिदिन 2 करोड़ 40 लाख यात्री और 20 करोड़ टन माल की ढुलाई देश के एक कोने से दूसरे कोने में सुरक्षित होती है, आंधी, तूफान, बाढ़, कड़कती धूप और सर्दी में ट्रैक के रखरखाव के साथ इसकी रक्षा भी ट्रैक मेंटेनर ही करते हैं इसलिए यह भारतीय रेल की रीढ़ कहलाते हैं।

मोहन चेलानी शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन प्रांगण में अजमेर मंडल ट्रैक मेंटेनेंस के सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में कार्यरत रेल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन प्रतिबद्ध है और यूनियन का प्रयास है की मेहनतकस रेल कर्मचारियों को सुविधाजनक कार्य शैली और पर्याप्त पदोन्नति के अवसर मिले।

मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यूनियन के प्रयासों से ही जीडीसीई के पास अवसर मिले और इनमें 1200 से अधिक कर्मचारियों की पदोन्नति हुई। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का प्रयास है कि ट्रैक मेंटेनर को लेवल –6 तक पदोन्नति का लाभ मिले और नई भर्ती ट्रेन मेंटेनर पद पर ही हो जिससे उन्हें पद परिवर्तन का भी अवसर प्राप्त हो।

इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष चेतराम मीणा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की पेट्रोलिंग की जवलंत समस्या को लेकर यूनियन लगातार मंडल, जोनल, तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर प्रयासरत है और जल्द ही हमें सफलता मिलेगी ऐसी हमें उम्मीद है। मंच से महेश चौधरी ने संबोधित करते हुए सभी को अवगत कराया की यूनियन एक ऐसी डाल है जिस पर बैठकर हम अपने समस्त अधूरे पड़े कार्यों को करवा सकते हैं। इस सम्मेलन को समुंदर सिंह, नवल किशोर, कैलाश, मानाराम देवासी, राजा राम ने भी संबोधित किया तथा यूनियन के कार्यों पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन वेदराम मीणा एवं अध्यक्षता मानाराम देवासी ने की। सम्मेलन में कैलाश सुवलका, लोकेश मेहरा, रणजीत सिंह, जितेंद्र, पवन कुमार सहित 250 से अधिक ट्रैक मेंटेनेंस कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

   

सम्बंधित खबर