किश्तवाड़-पडार सड़क का डीसी ने किया दौरा

िकश्तवाड, 10 जुलाई (हि.स.)। डीसी किश्तवाड़ डॉ. देवांश यादव ने बुधावार काे पथरनाकी, नागसेनी में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और एसडीएम पद्दर अमित कुमार, डीडीसी पाडर हरि कृष्ण चाैहान, तहसीलदार नागसेनी रफी नाइक और परियोजना अधिकारियों की मौजूदगी में घंटों तक सड़क साफ करने के काम की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की। जिला प्रशासन, ग्रेफ और जलविद्युत परियोजनाओं के प्रयासों के परिणामस्वरूप आज शाम तक पथेरने की स्लाइड पॉइंट पर पैदल मार्ग को सफलतापूर्वक खोल दिया गया है। 100 से अधिक तीर्थयात्री और फंसे हुए लोग पैदल मार्ग से पार हो चुके हैं और एसडीएम पाडर डॉ. अमित कुमार ने आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पाडर को की है। आज हल्के वाहनों के लिए सड़क खुलने की उम्मीद है, जिससे पाडर सब डिवीजन से संपर्क बहाल हो जाएगा। डीसी ने संबंधित एजेंसियों के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की तथा आम जनता से अनुरोध किया कि वे मरम्मत कार्य पूरा होने तक धैर्य बनाए रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर