दलदली गांव में लगा उत्तर प्रदेश का ग्राफ्टेड आंवला व बेर

धमतरी , 14 जुलाई (हि.स.)। नगरी ब्लाॅक के ग्राम दलदली में रविवार काे कृषि वानिकी योजना का शुभारंभ कलेक्टर नम्रता गांधी ने किया। इस योजना के तहत कृषक भूमि पर ग्राफ्टेड आंवला पौधे का रोपण किया गया। जिसमे डीएफओ कृष्णा जाधव के साथ प्रशासनिक अमला और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

प्राथमिक वनोपज समिति नगरी के अंतर्गत आने वाले फड़ दलदली में ग्राफ्टेड आंवला पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ। कलेक्टर नम्रता गांधी के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने फलदार पौधा आंवला का रोपण किया। लघु वनोपज संग्रहकों के अतिरिक्त आय बढ़ाने की दिशा में वनमंडलाधिकारी कृष्णा जाधव के निर्देश पर धमतरी डिविजन प्रयासरत है। इस योजना में इच्छुक किसानों को ग्राफ्टेड आंवला, बेर, जामुन, इमली के पेड़ दिए जा रहे हैं, इसे रोपण करके संग्राहक अतिरिक्त लाभ ले सके।

उपप्रबंध संचालक एफआर कोसरिया ने बताया कि धमतरी डिविजन में 11000 ग्राफ्टेड आंवला, 7000 बेर, 344 जामुन और 60 नग इमली पौधे का रोपण किया जाना है, जिसका शुभारंभ ग्राम दलदली से किया गया है। आंवला और बेर पेड़ किसानों की पहली प्राथमिकता है। यह वृक्ष चार से पांच साल में फल देना शुरू कर देगा। बेर पेड़ में किसान लाख लगाकर भी अपने आमदनी में वृद्धि कर सकता है। प्राथमिक वनोपज समितियों द्वारा स्व-सहायता समूहों के माध्यम से वनोपज का संग्रहण किया जाता है, इसलिए किसान ग्राम के ही स्व-सहायता समूहों को वनोपज विक्रय कर आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। नगरी समिति में 974 पौधों का रोपण किया जाना है और पूरे डिविजन में कुल 18404 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच प्रदीप कुंजाम, जनपद सदस्य रेणुका ध्रुव, ग्राम पटेल नरेश कोर्राम,ग्रामीण राम कुमार, हीरामन, तुकेश्वरी, घुरंतीन, जीवन लाल सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, प्रबंधक, वनधन मित्र उपस्थित थे।

उत्तर प्रदेश का आंवला व बेर लगेगा

ग्राफ्डेट आंवला का पौधा मलीहाबाद जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश से मंगाया गया है। इस पेड़ की विशेषता यह है कि इसमें बड़ा फल तो लगते ही है और वे गुच्छेदार होते है। जिससे इसकी उत्पादन क्षमता अधिक होती है। इसके लिए संग्राहकों ने भी अंशदान दिया है। आंवला के एक पेड़ की कीमत 50 रुपये है जिसमें संग्राहकों ने 25 रुपये और बेर की कीमत 10 रुपये है जिसके लिए संग्राहकों ने पांच रुपये अंशदान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर