तवी में हो रहे अवैध खनन को लेकर मोहम्मद आरिफ ने लांच किया आम आदमी अपडेट रथ

जम्मू, 17 जुलाई (हि.स.)। रेत बजरी तथा पत्थर के दामों में लगातार वृद्धि के खिलाफ शुरू किए गए अभियान में जम्मू कश्मीर ट्रैक्टर यूनियन के प्रधान मोहम्मद आरिफ शामिल हुए और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि खनन पर हो रही कालाबाजारी को जल्द से जल्द बंद किया जाए! इस मौके पर कामरेड सुरेश रिफ्यूजी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे! इस मौके पर मोहम्मद आरिफ ने इस मुहिम को समर्थन करते हुए कहा कि एक तरफ सरकार ने जहां तवी नदी से खनन करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई हुई है वहीं दूसरी तरफ महंगे दामों पर लोगों को रेत बजरी तथा पत्थर मिल रहा है और रात के अंधेरे में लगातार इसकी कालाबाजारी हो रही है! उन्होंने कहा कि इस पाबंदी का नुकसान सबसे ज्यादा आम इंसान को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें महंगे दामों पर रेत बजरी एवं पत्थर खरीदना पड़ रहा है और इसका फायदा कुछ गिने चुने लोग ले रहे हैं! उन्होंने कहा कि अगर कोई छोटा ट्रैक्टर चालक रेत, बजरी के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर हजारों रुपए जुर्माना लगाया जाता है लेकिन जो बड़े डंपर चल रहे हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और वह सारे आम महंगे दामों पर लोगों को खनन बेच रहे हैं! उन्होंने कहा कि प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा और आम लोगों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है! उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर ट्रैक्टर यूनियन की तरफ से भी लगातार इस मुहिम को हर मंच पर चलाया गया है और सरकार से मांग की गई है कि ट्रैक्टर मालिकों को राहत दी जाए लेकिन सरकार की तरफ से कोई रहता अभी तक नहीं दी गई है! उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर अपडेट की तरफ से चलाया गया रथ कस्बे के साथ-साथ हर एक पंचायत में जाएगा और लोगों को सरकार की गलत नीतियों के बारे में जागरूक किया जाएगा! उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी जोड़ा जाएगा! इस मौके पर कामरेड सुरेश रिफ्यूजी ने कहा कि आम लोगों का लगातार सहयोग उन्हें मिल रहा है और जो खनन पर कालाबाजारी हो रही है उसे बंद करके ही दम लिया जाएगा!

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर