श्रावणी मेले के दौरान विशेष ट्रेन चलाएगा पूर्व रेलवे, ठहराव समय में होगा विस्तार

भागलपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। उल्लेखनीय हो कि देवघर का बैद्यनाथ धाम मंदिर श्रावणी मेला में देश भर के शिव भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण में से एक है। इस शुभ अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री देवघर, जसीडीह और सुल्तानगंज क्षेत्र में पहुंचते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज़ परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। तदनुसार‌ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 जुलाई से 19 अगस्त के बीच श्रावणी मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने तथा जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

मेला अवधि के दौरान 03422/03421 जमालपुर-सुल्तानगंज-जमालपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल चलेगी। 03422 जमालपुर-सुल्तानगंज स्पेशल जमालपुर से 23:45 बजे रवाना होगी जो अगले दिन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी तथा 03421 सुल्तानगंज-जमालपुर स्पेशल सुल्तानगंज से 01:00 बजे रवाना होगी, जो उसी दिन 02:00 बजे जमालपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन जमालपुर और सुल्तानगंज के बीच मार्ग में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव का निर्णय लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर