टाटा के गुजरात में शुरू होने वाले प्लांट के चलते एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे : रणधीर ठाकुर

- प्रोडक्शन फैसिलिटी शुरू करने में राज्य सरकार के सहयोग की सराहना की

गांधीनगर, 19 जुलाई (हि.स.)। गुजरात सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से शुक्रवार को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में ‘गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2024’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने आए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और एमडी रणधीर ठाकुर ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वन टू वन बैठक की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ बैठक में उन्होंने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी शुरू करने के लिए राज्य सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि टाटा द्वारा शुरू किए जा रहे इस प्लांट में प्रत्यक्ष और परोक्ष सहित कुल एक लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा स्थापित किए जा रहे प्लांट क्षेत्र में उनके कर्मचारियों की सुविधा के लिए रेजिडेंशियल जोन और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि की स्थापना में सरकार से सहयोग का अनुरोध किया। इतना ही नहीं, उन्होंने वहां ताइवान विलेज का निर्माण करने की अपनी उत्सुकता भी व्यक्त की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन विषयों की चर्चा के दौरान कहा कि राज्य सरकार उनकी आवश्यक मदद के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ेगी। इस वन टू वन बैठक में मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव एस.जे. हैदर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार सहित कई वरिष्ठ सचिव मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद कुमार पांडे / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर