तीन महीने से ढूंढ़ रहे पैंथर का संदिग्ध हालात में मिला शव

जोधपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। शहर में पिछले कई दिनों से कायलाना और आसपास की पहाडिय़ों में घूम रहे पैंथर का शव शुक्रवार को माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास मिला। फिलहाल पैंथर की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पैंथर की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

डीएफओ सरिता चौधरी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। बता दें कि पिछले तीन माह से अधिक समय से पैंथर की तलाश में वन विभाग की टीम में लगी हुई थी लेकिन उसका रेस्क्यू करने में वन विभाग की टीम में नाकाम साबित हुई। इस दौरान कई अन्य जिलों के एक्सपर्ट की मदद भी ली गई लेकिन सारे प्रयास बेकार गए। बीएसएफ के ड्रोन की मदद भी ली गई थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अंतिम बार 13 जून की रात एक बजे के आसपास माचिया बायोलॉजिकल पार्क के गेट नंबर दो के पास लगे इंफ्रारेड ट्रैप कमरे में पैंथर का मूवमेंट दर्ज किया गया था। यह कैमरा उसे रेस्क्यू करने के लिए ट्रैप केज के पास लगाया गया था। उस दौरान एक बकरी को भी ट्रैप केज के पास बांधा गया था। करीब 20 सेकंड के फुटेज में पैंथर नजर आया लेकिन उसने बकरी का शिकार नहीं किया। आज पैंथर का शव मिलने पर कई तरह के सवाल उठने लग गए।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर