कोलकाता मेट्रो में 29 लाख यात्रियों ग्रीन लाइन-2 से किया सफर

कोलकाता, 06 जुलाई (हि.स.)। कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन-2 (हावड़ा मैदान-एस्प्लानेड) और ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया) के बीच अब तक लगभग 29 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह आंकड़ा 15 मार्च को इस सेवा के शुरू होने से लेकर 30 जून तक का है।

ग्रीन लाइन-2 के नदी के नीचे के हिस्से में वाणिज्यिक सेवाओं की शुरुआत से ही विभिन्न स्टेशनों के बीच यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। कोलकाता मेट्रो के बयान के अनुसार, इस कॉरिडोर का उपयोग यात्री बहुत अधिक कर रहे हैं।

एस्प्लानेड स्टेशन, जो इन दो कॉरिडोर के बीच इंटरचेंज पॉइंट है, को पुराने एस्प्लानेड स्टेशन (ब्लू लाइन) से नए एस्प्लानेड स्टेशन (ग्रीन लाइन) में यात्रियों के निर्बाध स्थानांतरण के लिए कतार प्रबंधकों से सुसज्जित किया गया है, जिससे यात्रियों की सुविधा में वृद्धि हुई है। शनिवार को जारी एक बयान में मेट्रो ने कहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर