मौलाना तौकीर रजा ने आरएसएस के बारे में अनर्गल प्रलाप किया है: दिनेश शर्मा

वाराणसी,08 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 से जुड़े मामले में कहा कि सभी साक्ष्य सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे है। साक्ष्य के आधार पर जो निर्णय होगा वह सभी को मंजूर होगा। भाजपा के राज्यसभा सांसद सोमवार को शहर में आने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए। शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार और शिक्षक के बीच एक अच्छा रास्ता निकलेगा। शिक्षक की संतुष्टि बहुत बड़ी चीज है। आरएसएस को लेकर मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें मानसिक इलाज कराने के लिए अच्छे अस्पताल की ज़रूरत है। ⁠आज उन्होंने मुस्लिम वर्ग को लेकर तमाम बातें कहीं हैं ,जो नहीं कहानी चाहिये । ⁠उन्होंने आरएसएस के बारे में अनर्गल प्रलाप किया है। ⁠उन्होंने जो कहा है वो तथ्यहीन आधारहीन है। ⁠मौलाना पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अध्ययन करें। बताते चले बरेली दंगों के आरोपी मौलाना तौकीर रजा ने एक बार फिर विवादित भड़काउ बयान दिया है। उनका बयान सोशल मीडिया में सुर्खियों में है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर