मोरियानी के काकजान चाय बागान में डायरिया का प्रकोप

जोरहाट (असम), 08 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मोरियानी स्थित काकजान चाय बागान में डायरिया का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। चाय बागानों में अभी भी डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विगत 3 अक्टूबर से अब तक चाय बागान की पुरानी लाइन में 50 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हुए हैं। इससे पीड़ित होने वालों में पुरुष, महिलाएं और छह बच्चे भी हैं।

विगत सोमवार देर शाम को जोरहाट जिला आयुक्त, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम चाय बागान में स्थिति का जायजा लिया था। दूसरी ओर लोगों ने चाय बागान के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि दूषित पानी की वजह से चाय बागान के लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने पेयजल को लेकर कोई विशेष कदम नहीं उठाए जाने पर सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया।

इस बीच चाय बागान में डायरिया रोग के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने दुर्गा पूजा के दिनों में चाय बागान में फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के साथ ही मांस-मछली, मिठाई, चना, बर्फ, खाने की दुकानों और सब्जियों की खुले में बिक्री पर रोक लगा दी है। उधर स्वास्थ्य विभाग माइक के माध्यम से चाय बागान के लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए एहतियातन अभियान चला रहा है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर