उपराष्ट्रपति 14 नवम्बर को पुष्कर में राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन में मुख्य अतिथि होंगे
- Admin Admin
- Nov 08, 2024
नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 नवंबर को पुष्कर, अजमेर में आयोजित कार्तिक मेले में 105वें राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन में मुख्य अतिथि होंगे।
महाधिवेशन की आयोजक संस्था अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर एवं श्री जाट मंदिर समिति ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
इसमें कहा गया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अजमेर से बेहद पुराना सम्बन्ध है। 1993 -1994 के दौरान जगदीप धनखड़ किशनगढ़ से विधायक भी रह चुके हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार सितंबर महीने में अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर एवं श्री जाट मंदिर समिति की कार्यकारिणी की बैठक संस्था अध्यक्ष हरसुखराम पूणिआ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई थी, जिसमें सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मुख्य अतिथि बनाये जाने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ स्वयं इस संस्था से लम्बे समय से जुड़े हुए हैं और जाट समाज के कल्याण और उत्थान के लिए आजीवन तत्पर रहे हैं। जाट आरक्षण आंदोलन के समय भी कानूनी संघर्ष के वक़्त जगदीप धनखड़ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था और जाटों के हित का पक्ष सक्षम तरीके से रखा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार