गुजरात के वडताल धाम में द्विशताब्दी महोत्सव का शुभारंभ, पोथी-कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल 

वडताल में गुरुवार सुबह श्रीलक्ष्मीनारायण देव द्विशताब्दी महोत्सव में पोथी-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।वडताल में गुरुवार सुबह श्रीलक्ष्मीनारायण देव द्विशताब्दी महोत्सव में पोथी-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु।

नडियाद, 07 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के खेड़ा जिले के वडताल धाम स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित श्रीलक्ष्मी नारायण द्विशताब्दी महोत्सव का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। 15 नवंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में देश-विदेश के श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं।

महोत्सव के पहले दिन सुबह पोथी और कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान आचार्य राकेशप्रसाद महाराज, चेयरमैन देवप्रकाश स्वामी, नौतन स्वामी समेत खेड़ा के सांसद देवुसिंह चौहाण, विधायक पंकज देसाई, सोजित्रा के विधायक विपुल पटेल समेत हजारों लोग शामिल हुए।

सुबह 5.30 बजे महेलाव से शोभायात्रा निकाली गई, जो सुबह 7.30 बजे वलेटवा चौराहे पर पहुंची। यहां से सुबह 8 बजे वलेटवा चौराहे से पोथीयात्रा शुरू हुई। इसमें 5 हजार महिला भक्तों ने अपने मस्तक पर कलश धारण किया। पांच हजार अन्य महिलाएं पोथी सिर पर धारण किए इस यात्रा में शामिल हुईं।

इस कलश और पोथीयात्रा में आचार्य राकेश प्रसाद समेत, चेयरमैन देवप्रकाश स्वामी, सत्संग महासभा के प्रमुख नौतमदास, कथा के वक्ता ज्ञानजीवन स्वामी और नित्यस्वरूप स्वामी समेत कई संत-महंत शामिल हुए। यात्रा में पंचेश्वर महिला मंडल, भुलेश्वर महिला मंडल, महिला मंडल भुज, महिला मंडल कलाकुंज, 5 हजार पोथी धारण किए हुए महिलाएं शामिल हुईंं।

समग्र पोथीयात्रा में 10 बग्घी, सजाए गए ट्रैक्टर, 30 घोड़ा, रामचंद्र म्यूजिक बैंड, गोधरा मंदिर बैंड, वीरसद सत्संग मंडल, नासिक ढोल, बोदाल ढोल, हिम्मतनगर बैंड, भूंगलोवाला 2 मंडल, ज्ञानबाग भजनमंडल, पोथीयात्रा में मिलिट्री तोप (भुज) आकर्षण का केंद्र बना था। समग्र महोत्सव में सत्संगियों को दो कथा परायण सुनने का अवसर मिलेगा। इसमें सुबह के सत्र में ज्ञानजीवन स्वामी (कुंडलधाम) श्रीजी प्रसादी महात्म्य की कथा सुनाएंगे। वहीं दोपहर के सत्र में नित्यस्वरूप स्वामी (सरधारधाम) श्रीमद् सत्संगिजीवन कथा सुनाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर