सिरसा: गुरुद्वारा चुनाव के लिए  मतदाता सूची तैयार करने को  एआरओ किए नियुक्त

हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

सिरसा, 11 नवंबर (हि.स.)। गुरुद्वारा चुनाव करवाने व मतदाता सूची तैयार करने के लिए अधिकारियों को बतौर एआरओ नियुक्त किया है। सभी एआरओ की वार्ड अनुसार नियुक्ति की गई है। इन सभी एआरओ की अपने-अपने क्षेत्र में गुरुद्वारा चुनाव करवाने व मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेवारी रहेगी। प्रत्येक वार्ड में संबंधित एसडीएम आरओ रहेंगे।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने साेमवार काे बताया कि वार्ड नंबर 30 डबवाली के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली, वार्ड नंबर 31 रानियां के लिए तहसीलदार रानियां, वार्ड नंबर 32 के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ऐलनाबाद, वार्ड नंबर 33 सिरसा के लिए तहसीलदार सिरसा, वार्ड नंबर 34 नाथूसरी चौपटा के लिए तहसीलदार ऐलनाबाद, वार्ड नंबर 35 कालांवाली के लिए तहसीलदार कालांवाली, वार्ड नंबर 36 रोडी के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी औढा, वार्ड नंबर 37 बडागुढा के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बडागुढा तथा वार्ड नंबर 38 पिपली के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रानियां को बतौर एआरओ नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की अंतिम मतदाता सूची 18 जनवरी 2024 को प्रकाशित कर दी गई थी। यदि कोई कोई भी व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वह संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास अपना आवेदन देकर अपना नाम हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में शामिल करवा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर