मालदा में एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में जाली नोट बरामद, तीन गिरफ्तार

कोलकाता, 08 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम और मालदा जिला पुलिस ने कालियाचक थाना अंतर्गत बालियाडांगा ईदगाह मोड़ पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में जाली नोट बरामद किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार शाम इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान कालियाचक के अख्तर-उल जमां (25), अरेश अली (59) और कमीर-उद्दीन मोमिन (64) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद जाली नोटों की कुल राशि 3.84 लाख रुपये हैं।

इस मामले में कालियाचक थाने में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में यह भी जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तार किए गए आरोपित अंतरराज्यीय जाली नोटों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का हिस्सा हैं, जो देश में नकली मुद्रा का नेटवर्क फैला रहे हैं।‌ पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर