मिड-डे मील जांच रिपोर्ट में विलंब पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी

मुरादाबाद, 03 अक्टूबर (हि.स.)। मोहल्ला बंगला गांव दौलत बाग निवासी एक व्यक्ति ने मई माह में मिड डे मील का भुगतान फर्जी बिलों के आधार पर करने की शिकायत महानिदेशक शिक्षा विभाग लखनऊ से की थी। मामले में अभी तक जांच रिपोर्ट न मिलने पर सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को नोटिस भेजकर शनिवार तक जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

मोहल्ला बंगला गांव दौलत बाग निवासी सेवक राजकुमार वाल्मीकि ने 13 विद्यालयों का नाम लिखकर शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि माह अक्तूबर 2023 में छमाही परीक्षा और फरवरी-मार्च 2024 में वार्षिक परीक्षा के बाद संबंधित स्कूलों में बच्चों का दस से 15 दिन का अवकाश घोषित किया था। विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के दौरान भी कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का अवकाश रहा। इस तरह गत छह माह में करीब 40 से 50 दिन माध्यमिक व सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को मिड-डे-मील का वितरण नहीं किया गया। इसके बावजूद अवकाश के दिनों में बच्चों की हाजिरी लगाकर भुगतान कर दिया गया।

शिकायत के आधार पर 21 मई को एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मामले में चार माह बीत जाने के बाद भी मामले की रिपोर्ट एडी बेसिक को नहीं दी गई है।

एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने गुरुवार को बताया कि अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इसलिए उनको निर्देश भेजे गए हैं। शनिवार तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

मामले में पहले बनाई गई जांच समिति पर आरोप लग गए थे। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समिति को बदल दिया। बताया जाता है कि लगभग दस दिन पूर्व समिति ने मामले की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को दे दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार का कहना है कि जांच रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर