निफ्ट जोधपुर में वैदिक मंत्रोच्चार से मां सरस्वती की प्रतिमा हुई स्थापित
- Admin Admin
- Oct 09, 2024
जोधपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान में बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की दिव्य मूर्ति की स्थापना कराई गई। इस वैदिक अनुष्ठान को पंडित देवराज दवे ने विधि विधान से हवन के साथ सम्पन्न कराया। इसके बाद मां सरस्वती को लाल चुनरी ओढ़ाई गई। इस कार्यक्रम में निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने अपनी धर्मपत्नी जी. रोजा रमानी के साथ जोड़े से समस्त विधान सम्पन्न किए। इसके बाद सभी फैकल्टी और कर्मचारियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में बडी संख्या में स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया।
निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि कैंपस में सरस्वती मां की प्रतिमा स्थापित की गई है। मां सरस्वती से स्टूडेन्ट्स में सकारात्मक एनर्जी का संचार होता है। इस मौके पर स्टूडेन्ट्स ने सरस्वती वंदना एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निफ्ट के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि इस मौके पर भव्य हवन का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्टूडेन्ट्स ने आहुतियां दी। इसके बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें सभी फैकल्टी मैबर्स और कर्मचारी उपस्थिति रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / इंदु