लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ 24 घंटे के भीतर होगी कार्यवाई : रिद्धिम
- Admin Admin
- Aug 22, 2025
हल्द्वानी, 22 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने कुमाऊं के पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। आईजी ने कहा कि अब प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष खुद को मठाधीश ना समझे। अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए काम करें। आपराधिक घटनाओं में लापरवाही बरतने पर संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध 24 घंटे के भीतर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल की अध्यक्षता में आज हल्द्वानी में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में कुमायूँ रेंज के सभी एसएसपी, एसपी, राजपत्रित अधिकारी व क्षेत्राधिकार उपस्थित रहे। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों का निस्तारण, महिला शवों की शिनाख्त, गुमशुदगी, नशा विरोधी अभियान, विवेचना की गुणवत्ता और आगामी त्योहारों व छात्रसंघ चुनावों की कानून-व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अज्ञात महिला शवों की शिनाख्त अभियान की गहन समीक्षा।
डीएनए प्रोफाइलिंग, फेस रिकग्निशन तकनीक, फोटो प्रसार व स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए। “किसी शव की पहचान अधर में नहीं रहनी चाहिए, हर पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। एक माह के भीतर सभी लंबित वाहन न्यायालय की अनुमति से नीलामी, स्क्रैपिंग प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



