मुरादाबाद : घनी आबादी क्षेत्र में युवक की ताबडतोड गोली बरसाकर हत्या

मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में सोमवार रात्रि एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी। घनी आबादी व भीड़ भाड़ वाले बाजार में हुई मर्डर की घटना से लोगों में दहशत बैठ गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की व शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

थाना मझोला क्षेत्र के चिड़िया टोला मोहल्ले में रहने वाला प्रिंस चौहान (22 वर्षीय) रात्रि 9:00 बजे की लगभग घर के बाहर खाना खाकर टहल था। इसी दौरान बाइक सवार तीन चार अज्ञात युवक आए और उन्होंने प्रिंस चौहान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई। गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में भगदड़ मच गई और आसपास खुल नहीं सभी दुकानें तुरंत बंद हो गई। घनी आबादी क्षेत्र में मर्डर की सूचना से दहशत फैल गई।

सूचना पर पहुंचे थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र वशिष्ठ ने घटनास्थल के आसपास के लोगों का दुकानदारों से पूछताछ की तो पता चला कि तीन चार युवक दो बाइकाें पर सवार होकर आए थे और उन्होंने प्रिंस चौहान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है वहीं क्षेत्र में नाकेबंदी कर कर चेकिंग की जा रही है जल्दी हमलावर हथियारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर