पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकीलों का वर्क सस्पेंड:बोले-पुलिसकर्मी ने साथी से मारपीट की, पर कार्रवाई नहीं हुई; थाना प्रभारी बोले-पुराना है मामला
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में सोमवार को एक वकील के साथ हरियाणा पुलिस के जवान द्वारा मारपीट किए जाने के मामले को लेकर वकीलों ने वर्क सस्पेंड किया। वर्क सस्पेंड के दौरान बड़ी संख्या में वकीलों ने धरना दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हाई कोर्ट के सीनियर वकील राही ने बताया कि उनका एक साथी वकील नयागांव में रहता है, जहां उसके साथ हरियाणा पुलिस के एक जवान ने मारपीट की। इस संबंध में शिकायत देने के बावजूद पंजाब पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित वकील को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर ही वकीलों ने वर्क सस्पेंड का फैसला लिया है। वकीलों ने मामले में दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले पर थाना प्रभारी ने झाड़ा पल्ला हाई कोर्ट के वकील से मारपीट के मामले में जब नयागांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतनाम सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह मामला पुराना है। जब उनसे पूछा गया कि अब तक क्या कार्रवाई हुई है, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जांच चल रही है। इसके बाद थाना प्रभारी ने फोन काट दिया और दोबारा कॉल रिसीव नहीं किया। हाईकोर्ट में बिना काम करवाएं वापस लौटे लोग हाईकोर्ट में शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण सोमवार को बड़ी संख्या में लोग अपने मामलों में गवाही देने, जमानत कराने, हाजिरी लगाने और अन्य केसों के सिलसिले में पहुंचे थे। लेकिन वकीलों द्वारा वर्क सस्पेंड किए जाने के कारण अदालतों में पेशी नहीं हो सकी, जिसके चलते दूर-दराज से आए लोगों को बिना काम हुए वापस लौटना पड़ा।



