पंजाब यूनिवर्सिटी में फिर हंगामा, पुलिस फोर्स तैनात:2 दिन छुट्टी का ऐलान; कुलपति बोले-सीनेट इलेक्शन जल्द होंगे, छात्र बोले-तारीख मिलने के बाद हटेंगे

चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में एफिडेविट और सीनेट-सिंडिकेट विवाद खत्म होने के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी ने एफिडेविट का फैसला वापस लिया और केंद्र सरकार ने भी सीनेट-सिंडिकेट भंग करने का नोटिफिकेशन रद्द करने का ऐलान किया है। मगर अब स्टूडेंट्स सीनेट के सभी 91 सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव तारीख का ऐलान करने की मांग उठाने लगे हैं, जिसे लेकर अब विवाद गहराता जा रहा है। कुलपति बोले- सीनेट चुनाव जल्द, छात्रों ने मांगी तारीख पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) की कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि पीयू ने शिक्षा मंत्रालय की 7 नवंबर की अधिसूचना के अनुसार सीनेट चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उधर, स्टूडेंट नेता ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सीनेट चुनाव की तारीख नहीं दी जाती है। 2 दिन छुट्टी का ऐलान छात्रों के 10 नवंबर के प्रदर्शन के बीच पंजाब यूनिवर्सिटी ने 10 व 11 नवंबर को छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस दिन छात्रों की कोई क्लास नहीं लगेगी। कांग्रेस सांसद ने सरकार को घेरा उधर, यूनिवर्सिटी में पहुंचे फतेहगढ़ साहब से कांग्रेस सांसद अमर सिंह ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी का मुद्दा तो जानबूझकर केंद्र सरकार ने उठाने के लिए उठाया था, ताकि पंजाब के बड़े-बड़े मुद्दों को दबाया जा सके। अभी जो नोटिफिकेशन वापस लिए जा रही है, वह सिर्फ इस कारण क्योंकि युवा खड़ा ना हो जाए अगर युवा पीढ़ी जाग गई तो तख्तापलट हो जाएगा, इसलिए वापस लिए जा रहे हैं, मैं सभी से विनती करता हूं कि यहां से मत उठाना, इस संघर्ष को और तेज करो

   

सम्बंधित खबर