दशहरा और आरएसएस बस्ती कार्यक्रम के दौरान शहर में रहेंगे सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सिंह
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
जयपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में दो अक्टूबर को शहर में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बस्ती कार्यक्रम भी होगा। जिसमें स्वयंसेवक बस्तियों में जाकर मीटिंग करेंगे और वहीं शाम को शहर में कई जगह रावण के पुतले का दहन होगा। इसे देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। पुलिस की ओर से जयपुर के सभी जिलों में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा। वहीं सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही जेबतराशी और स्नैचिंग की घटनाओं की रोकथाम के लिए सादा वर्दी में पुलिस के जवान निगरानी करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बस्ती कार्यक्रम है। स्वयंसेवक बस्तियों में मीटिंग करेंगे। इसके तहत सभी पुलिस उपायुक्त और थाना अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं शाम को रावण दहन के कार्यक्रम होंगे। जयपुर शहर के सभी जिलों में करीब 500 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल का जाब्ता तैनात किया गया है। इसके अलावा 16 एडिशनल डीसीपी, 27 एसीपी, आरएसी की चार कंपनियां भी तैनात की गई हैं। पुलिस मुख्यालय से 150 होमगार्ड भी दशहरा पर्व के मौके पर मुहैया करवाए गए हैं। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं ताकि लोग दशहरा पर्व उत्साह के साथ मना सकें। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के जरिए अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि कहीं भी कोई अवांछित गतिविधि नहीं हो। असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कहीं भी ऐसी घटना सामने आने पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। सभी जिलों में सादा वस्त्रों में निगरानी के लिए डीएसटी और सीएसटी के जवान तैनात किए गए हैं। उनका फोकस इसी पर रहेगा कि किसी तरह की जेबतराशी, चैन स्नैचिंग जैसी वारदातें नहीं हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



