बिहार कैबिनेट का फैसला, महँगाई भत्ता में 3 प्रतिशत की वृद्धि

पटना, 3 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सप्तम केन्द्रीय पुनरीक्षित वेतन संरचना के अंतर्गत वेतन एवं पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सेवकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को अब महँगाई भत्ता/महँगाई राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% की जाएगी।

यह निर्णय 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। कैबिनेट की स्वीकृति के बाद इस संबंध में औपचारिक संकल्प जारी किया जाएगा।इस फैसले से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

   

सम्बंधित खबर