जब तक बिहार में रोजगार नहीं मिलेगा, पलायन नही रुकेगा : तारिक अनवर

कटिहार, 09 नवम्बर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सह कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बिहार की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों में राज्य का विकास नहीं हुआ है, खासकर कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मामले में। रविवार को कटिहार में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में रोजगार नहीं मिलेगा, पलायन रुकेगा नहीं। बिहार की तुलना अन्य राज्यों से करते हुए उन्होंने कहा कि सभी राज्यों का विकास हुआ है, लेकिन बिहार अभी भी पीछे है।

केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए तारिक अनवर ने कहा कि सरकार सिर्फ झूठे वादे करती हैं और बिहार के लिए कुछ नहीं करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि जब तक सरकारें बिहार के विकास के लिए ठोस कदम नहीं उठाएंगी, तब तक राज्य की स्थिति नहीं सुधरेगी। बिहार के लोगों को रोजगार और विकास के अवसर प्रदान करने के लिए सरकारों को गंभीर प्रयास करने होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर