सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, चुनाव, विरासत और पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से
आह्वान किया है कि वे घर-घर जाकर आमजन को पार्टी की विचारधारा से अवगत करें और उन्हें
भाजपा से जोड़ें। उन्होंने कहा कि हमें गोहाना को सदस्यता अभियान में प्रदेश में नम्बर
वन बनाना है, और इसके लिए मेहनत की आवश्यकता है, न कि होड़ की।
रविवार
को सोनीपत रोड स्थित सिंचाई विश्राम गृह परिसर में आयोजित संगठन की बैठक में मंत्री
डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जनता के आशीर्वाद
से उन्हें सेवा का अवसर मिला है। अब यह जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है कि वे सदस्यता
अभियान में सक्रिय होकर गोहाना को सबसे आगे लाएं। उन्होंने यह भी बताया कि गोहाना विधानसभा
में पहले ही 35 हजार सदस्य बन चुके हैं, और उनका लक्ष्य 50 हजार से अधिक सदस्य जोड़ने
का है।
डॉ शर्मा
ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश महामंत्री को भरोसा दिलाया कि गोहाना सदस्यता
अभियान में सबसे आगे होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि वे अकेले
एक संस्था के समान हैं और मिलकर इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस मौके
पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, सदस्यता पर्यवेक्षक
रविन्द्र जागलान, मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना