नाहन पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, आरोपी गिरफ्तार

नाहन, 10 नवंबर (हि.स.)। नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे-907 ए पर नाहन पुलिस ने एक कार से अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई झमीरिया क्षेत्र में की ग, जहां पुलिस ने 27 पेटी शराब बरामद की।

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम गश्त पर थी और यातायात चेकिंग के दौरान नाहन की ओर आ रही सफेद रंग की उत्तराखंड नंबर (यूके07जेड-2799) वाली एक स्विफ्ट कार को रुकने का ईशारा किया। कार में केवल चालक मौजूद था और पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुरेंद्र कुमार, निवासी गांव लेही, डाकघर बर्मापापड़ी, तहसील नाहन बताया।

पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 324 बोतलें शराब बरामद हुई जो 27 पेटियों में पैक थी। शराब की ये बोतलें हरियाणा से अवैध रूप से हिमाचल प्रदेश लायी जा रही थीं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक सुरेंद्र कुमार शराब के संबंध में कोई भी वैध परमिट या लाइसेंस पेश नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शराब ले जाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर