नाहन में अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश, 113 पौधे नष्ट
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

नाहन, 29 मार्च (हि.स.)। सरकार की सख्ती और चेतावनियों के बावजूद नशा तस्करों का मनोबल कम होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। जबकि प्रदेश सरकार नशा तस्करों के लिए मृत्यु दंड का प्रावधान करने की तैयारी में है, वहीं जिला मुख्यालय नाहन के पास अफीम की अवैध खेती की जा रही है। यह मामला शुक्रवार को सामने आया जब पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि विक्रम बाग पंचायत क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती की जा रही है।
पुलिस को मिली सूचना के बाद थाना प्रभारी ने एक विशेष पुलिस दल का गठन किया और टीम को मौके पर भेजा। पुलिस पार्टी जब मंडप्पा गांव में स्थित नसीरुद्दीन के खेत पर पहुंची तो वहां अफीम के परिपक्व पौधे पाए गए। पुलिस ने तुरंत खेत के मालिक नसीरुद्दीन को मौके पर बुलाया और उसे हिरासत में लिया।
पुलिस ने खेत में लगे रेड पोपी के पौधों की गिनती की तो कुल 113 पौधे अफीम के पाए गए। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। इस मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी योगेश रोल्टा ने की जिन्होंने बताया कि नसीरुद्दीन के खेत से 113 अफीम के पौधे बरामद किए गए और उन्हें नष्ट किया गया।
पुलिस ने आरोपी नसीरुद्दीन के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर