हिम ईरा से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी हो रही सुदृढ़
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
नाहन, 06 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार समग्र और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के साथ-साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए स्वयं सहायता समूह गठित किए जा रहे हैं ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके। इस दिशा में राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत हिम ईरा योजना को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।
जिला सिरमौर की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में अब तक 4,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जा चुका है। इन समूहों को प्रोत्साहित करने और उनके उत्पादों की बेहतर बिक्री के लिए हिमाचल प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत हिम ईरा ब्रांड नामक विक्रय केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।
हिम ईरा ब्रांड के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के गुणात्मक उत्पादों को कम मूल्य पर स्थानीय लोगों तक पहुँचाया जा रहा है। इन विक्रय केन्द्रों से जुड़ी महिलाएं न केवल अपने उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त कर रही हैं, बल्कि स्थानीय लोग भी इन गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का लाभ उठा रहे हैं।
इस पहल के जरिए न केवल समूहों से जुड़ी महिलाओं की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा रहा है बल्कि स्थानीय समुदाय को भी स्वदेशी और गुणवत्ता उत्पादों का सुलभ विकल्प मिल रहा है जिससे सभी को लाभ हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर